देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने उप श्रम आयुक्त, गोरखपुर मण्डल गोरखपुर के निर्देशानुपालन में अवगत कराया है कि 18 जून को आयोजित अटल आवासीय विद्यालय, गोरखपुर प्रवेश परीक्षा 2023 के अन्तर्गत जनपद देवरिया में 08 बालक व 12 बालिका कुल 20 छात्र / छात्रायें उत्तीर्ण हुए है। उन्होंने बताया है कि उत्तीर्ण छात्र / छात्राओ को विद्यालय में प्रवेश हेतु पृथक से सूचना दी जाएगी।
उक्त विद्यालय में प्रवेश हेतु उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के पूर्ण विवरण में उन्होंने बताया है कि आलोक रंजन मौर्य, सत्यम कुशवाहा, अभय गुप्ता, संगम मौर्या,सागर मद्धेशिया,पवन कुमार,प्रियांशु कुमार मद्धेशिया,अंकुर कुमार गोड़, काजल, अनुष्का शर्मा, प्रतिक्षा, सलोनी, रोशनी सिंह, कुमकुम यादव, चाहत मौर्या, शिखा कुमारी, साक्षी गुप्ता, निशा निशाद, एश्वर्या सहाय तथा नन्दिनी गोड़ अटल आवासीय विद्यालय, गोरखपुर प्रवेश परीक्षा 2023 हेतु उत्तीर्ण हुए है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम