July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धोखाधड़ी कर नौकरी दिलाने के नाम पर 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे, पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पीपीगंज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये लेकर अवैध नियुक्ति पत्र देने वाले गिरोह के वांछित अभियुक्तगण विनोद यादव पुत्र राम अवध यादव निवासी कृष्णा नगर वार्ड नं0-12 थाना निचलौल जनपद महराजगंज, दीनानाथ गुप्ता पुत्र स्व हरिश्चन्द्र गुप्ता निवासी टिकरिया थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।