नेपाल जाने की योजना बना रहे थे शातिर चोर
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)रुपईडीहा स्थानीय पुलिस ने रुपईडीहा थाने के निकट सोमवार की शाम चोरों द्वारा चोरी किये गये बैट्री रिक्शा को आज सुबह पचपकड़ी भठ्ठे के पास से जनता के सहयोग से दो शातिर चोरों को बैट्री रिक्शा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह शातिर चोर उक्त रिक्शा को नेपाल में बेचने के लिए रुपईडीहा थाना क्षेत्र के पचपकरी गांव के रास्ते जाने की योजना बना रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी मुकदमा मो0 शाहिद पुत्र लड्डन निवासी नई बाजार बाबागंज थाना रुपईडीहा के भाई मो0 राशिद सोमवार की शाम अपने बैट्री रिक्शा पर बाबागंज से सवारियां बैठा कर रुपईडीहा थाने के निकट छोड़ने आया था, यहां से बाबागंज की सवारी ढूंढने के लिए एसएसबी कैम्प की ओर चला गया, तभी उसका रिक्शा चोरों ने अचानक गायब कर दिया । उक्त रिक्शा को यह चोर नेपाल में बेचने के लिए रुपईडीहा थाना क्षेत्र के पचपकरी गांव के रास्ते से जाने वाले थे। तभी रिक्शा मालिक को सूचना मिल गई। सूचना मिलते ही कई लोग पचपकरी गांव पहुंच गये और पुलिस को सूचना दें दिया। चोरी किए गए उक्त रिक्शा को पचपकडी भठ्ठे के पास से वादी मुकदमा मो0 शाहिद पुत्र लड्डन, ऋषि पुत्र रामसुमिरन व मो0 शकील पुत्र लल्लन निवासीगण नई बाजार बाबागंज थाना रुपईडीहा व थाने की पुलिस टीम के सहयोग से शातिर चोर असफाक पुत्र राजू निवासी चौलिक्का नेपालगंज राष्ट्र नेपाल व एजाज पुत्र वशीर निवासी चकिया रोड रुपईडीहा को रिक्शा सहित पकड़ लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि पकड़े गए दोनों चोरों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 332/2022 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत कर दोनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी का0 राहुल चौधरी आदि लोग शामिल रहे।
More Stories
पत्रकार की मां की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई
जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत
होली से पहले खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई