सीतापुर (राष्ट्र की परम्परा)। मानपुर चौराहे पर शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बोलेरो गाड़ी से दो लाख रुपये चोरी हो गए। घटना बड़ैला निवासी फिरोज अहमद के साथ घटी, जिनकी चौराहे पर मोबाइल की दुकान है। फिरोज बैंकिंग कार्य भी करते हैं और ग्राहकों के खाते से पैसा निकालने का काम करते हैं। शनिवार रात करीब आठ बजे फिरोज ने दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी की। उन्होंने दो बैग बोलेरो में रखने शुरू किए, जिनमें एक में मोबाइल और दूसरे में दो लाख रुपये थे। मोबाइल से भरा बैग रखते समय उन्होंने देखा कि रुपये वाला बैग गायब हो गया है। घटना का अहसास होते ही फिरोज घबरा गए और “चोर-चोर” कहकर चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर जुटे और चोर की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक वह पैदल भाग चुका था। कुछ ही दूरी पर एक नाले में रुपये से खाली बैग मिला। खेत की ओर शौच के लिए गए एक व्यक्ति ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति तेजी से उधर भागता दिखा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस चोर की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत है और व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट