
गोरखपुर। (राष्ट्र की परम्परा )24 सितम्बर… चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भरतपुर और शत्रुध्नपुर गांव के बीच व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर ढाई लाख रुपये लूट की घटना शुक्रवार शाम को हो गयी। लुटेरे घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सीओ अंजनी कुमार पांडेय व प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी ने पीड़ित व्यापारी से जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार सरैया के मरचहवा टोला निवासी अजय कुमार पुत्र स्व० चंद्रभान का सरदारनगर में शारदा सुपर मार्केट नाम से दुकान है। अजय अपने सुपर मार्केट के काम के अलावा कुछ अन्य कारोबार भी करते हैं। शुक्रवार को वह देवरिया जिले के रुद्रपुर में किसी व्यक्ति से ढाई लाख रुपये लेकर नई बाजार पहुंचे। वहां से चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा होते हुए वापस अपने घर जा रहे थे। शाम छः बजे के करीब अभी वह भरतपुर और शत्रुध्नपुर गांव के बीच पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश सामने से आये और अपनी बाइक को सड़क पर आड़ा तिरछा खड़ा कर अजय को रोक लिया। पीड़ित अजय के मुताबिक गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। उनके पैंट की जेब में रखा लगभग 18 सौ रुपये और बैग में रखा ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना चौरीचौरा पुलिस को दिया। घटना की सूचना पाकर एसपी नार्थ, सीओ और प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और पीड़ित से लूट के बारे में जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
संवादाता गोरखपुर..
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप