Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआंख में मिर्च पाउडर डालकर व्यापारी से 2.5 लाख की लूट

आंख में मिर्च पाउडर डालकर व्यापारी से 2.5 लाख की लूट

गोरखपुर। (राष्ट्र की परम्परा )24 सितम्बर… चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भरतपुर और शत्रुध्नपुर गांव के बीच व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर ढाई लाख रुपये लूट की घटना शुक्रवार शाम को हो गयी। लुटेरे घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सीओ अंजनी कुमार पांडेय व प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी ने पीड़ित व्यापारी से जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार सरैया के मरचहवा टोला निवासी अजय कुमार पुत्र स्व० चंद्रभान का सरदारनगर में शारदा सुपर मार्केट नाम से दुकान है। अजय अपने सुपर मार्केट के काम के अलावा कुछ अन्य कारोबार भी करते हैं। शुक्रवार को वह देवरिया जिले के रुद्रपुर में किसी व्यक्ति से ढाई लाख रुपये लेकर नई बाजार पहुंचे। वहां से चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा होते हुए वापस अपने घर जा रहे थे। शाम छः बजे के करीब अभी वह भरतपुर और शत्रुध्नपुर गांव के बीच पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश सामने से आये और अपनी बाइक को सड़क पर आड़ा तिरछा खड़ा कर अजय को रोक लिया। पीड़ित अजय के मुताबिक गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। उनके पैंट की जेब में रखा लगभग 18 सौ रुपये और बैग में रखा ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना चौरीचौरा पुलिस को दिया। घटना की सूचना पाकर एसपी नार्थ, सीओ और प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और पीड़ित से लूट के बारे में जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

संवादाता गोरखपुर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments