Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्लेसमेंट ड्राइव मे 18 विद्यार्थियों का मे डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट आफिसर पद पर...

प्लेसमेंट ड्राइव मे 18 विद्यार्थियों का मे डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट आफिसर पद पर चयन

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान में “एग्रीप्नेन्योरशिप” पर सेमिनार आयोजित

चयनित छात्रों को कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने दी बधाई

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि संस्थान में “कृषि उद्यमिता तथा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान की निदेशक प्रोफेसर शरद कुमार मिश्र ने की। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में रोजगार तथा व्यवसाय के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इरादा टेक फाउंडेशन के निदेशक एचकेपी सुरेंद्र तथा मनोज चौरसिया रहेI
सीएसआईआर सिमैप के टेक्नोलॉजी डिस्क्रिमिनेशन एंड कंप्यूटेशनल बायोलॉजी विभाग के अतुल त्यागी ने लेमनग्रास तथा खसखस की खेती तथा व्यवसाय, बाजार में मांग तथा आपूर्ति के बारे में जानकारी दीI
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अलीमुल इस्लाम कृषि प्रसार, वैज्ञानिक, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, बिहार ने कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने की बात की। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर नूपुर सिंह तथा कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर अंबरीष पांडेय ने किया।कार्यक्रम में कृषि संस्थान के सहायक आचार्य डॉ. निखिल रघुवंशी, डॉ. मोहम्मद ताल्हा अंसारी, डॉ. मोनालिसा साहू, डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सेमिनार के साथ एमएससी एजी, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का भी आयोजन किया गयाI कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 18 विद्यार्थियों का चयन डिस्टिक डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में हुआ हैंl
कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन तथा संस्थान के निदेशक प्रोफेसर शरद कुमार मिश्र ने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments