
पहले मैच में आजाद स्पोर्टिंग क्लब ने एनई रेलवे की टीम को 45 रनों से हारकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय पावानगर महावीर इंटर कालेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित 17वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के, पहले मैच में मेजबान आजाद स्पोर्टिंग क्लब ने एनई रेलवे की टीम को 45 रनों से हारकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 129 रनों की धुंआधार पारी खेलने वाले फाजिलानगर के खिलाड़ी शौर्य सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
रविवार को सुबह दस बजे से शुरू हुए इस प्रतियोगिता के पहले मैच में एनई रेलवे के कप्तान प्रशान्त अवस्थी ने टांस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी फाजिलनगर की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों के मैच में पांच विकेट गंवाकर 393रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें शौर्य सिंह ने 46 गेदों का सामना करते हुए 14 छक्के व 7 चौको के मदद से 129 रन, निखिल राव ने 42 गेदों का सामना करते हुए 12 छक्के व 8 चौकों के मदद से नाबाद 120 रन, संदीप मित्तल ने 18 गेदों का सामना करते हुए 8 छक्के व दो चौकों के मदद से नाबाद 61 रन तथा मन्थन ने 26 रनों का योगदान दिया। रेलेव के तरफ से शिवम दीक्षित व शिवकुमार ने दो- दो विकेट लिए जबकि प्रशान्त अवस्थी ने एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की टीम पुरी 29वें ओवर के तीसरे गेंद पर सभी विकेट गवांकर 248 रन ही बना सकी। जिसने शिवम कुमार रथी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए सात छक्के व सात चौकों के मदद से 85 रन, अश्वनी मंधानी ने 35 गेंदों का सामना करते हुए सात छक्के व सात चौकों वीके मदद 77 रन, अनुप कुमार ने 23 गेदों का सामना करते हुए पांच छक्के व छः चौकों के मदद से 55 रनों तथा दिनेश कुमार ने 33व प्रशान्त अवस्थी ने 25 रनों का योगदान दिया। बाकी कोई खिलाड़ी दहाई के अंक तक नही पहुंच सका। फाजिलनगर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए शौर्य सिंह छः ओवर गेंदवाजी करते हुए 46 रन देते हुए चार विकेट लिए जबकि जमशेद, संदीप, अमित व सचिन ने एक एक विकेट लिए। फाजिलनगर से धुंआधार पारी खेलते हुए 129 रन बनाने व चार विकेट लेने वाले शौर्य सिंह को मैन आफ द मैच का पांच हजार रूपये का नगद पुरस्कार, राज्य सेतु निगम के रिटायर मुख्य अभियन्ता अजय सिंह नें प्रदान किया। मैच का अंपायरिंग यूपीसीए पैनल के अंपायार संतोष कुमार सिंह, सतीश पाण्डेय ने तथा थर्ड अंपायर विजय शर्मा रहे। मैच का स्कोरिंग रितेश घोष ने किया। मैच के कमेंट्री मुहम्मद आलम व गुड्डू पाण्डेय ने किया। संचालन मजीबुल्लाह अंसारी ने किया।इस दौरान अयोजन समिति के संरक्षक पूर्व आरटीओ अजय त्रिपाठी, अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही, अधिवक्ताअभय त्रिपाठी, राजन शुक्ला, डा.केपी सिंह, टीएन राय, शिवशंकर तिवारी, आजाद अंसारी, बिनित कुमार बंटी, मंजूर आलम,सतेन्द्र सिंह, प्रफुल्ल राय, चंदन दुबे, खुर्शेद आलम, सऊद अंसारी, पिंटू राव, गुड्डू सिंह, गोविन्द यादव, भास्कर राय, प्रदीप सिंह, पंकज ओझा, गुड्डू चौहान, पिंटू सिंह, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह, प्रदीप सिंग, उदयभान सिंह, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’