
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड व जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में सी.सी. रोड स्थित कौशल चन्द्र टॉवर में आयोजित निःशुल्क रोजगार मेले में 311 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 07 कंपनियों ने 175 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, आई.आई.ए. के राष्ट्रीय सचिव ज्योति प्रकाश जायसवाल व अन्य अतिथि उपस्थित रहे। मेले का सफल संयोजन एन.एस.आई.सी. प्रबंधक रोहित सिंह और जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने किया।