July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रोजगार मेले में 159 का चयन

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा) निदेशालय, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0, परिसर, अलीगंज लखनऊ, कार्यालय के निर्देश के क्रम में, जनपद स्तर पर प्रस्तावित बृहद रोजगार मेला का आयोजन 14 जुलाई 2025 को परिसर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहादपुरा, मऊ में हुआ। रोजगार मेला का कार्यक्रम प्रातः 09:00 बजे से प्रधानाचार्य अरूण यादव के द्वारा शुभारम्भ किया गया। उक्त मेले में 16 कम्पनीयो के द्वारा 653 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया एवं 159 अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराया गया है। कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र यादव के द्वारा किया गया मेले में विभिन्न कम्पनीयो द्वारा प्रतिभाग किया गया (गुडविल इण्डिया प्रा0लि0, महादेव हनुमत विजय, फ्लिप कार्ट, यजाकी इण्डिया, भारत फोर्स पुना, आई-फोन बैंगलोर, एस0बी0आई0 लाईफ, गतिमान एग्रो फारेस्ट्री प्रा0लि0, टाटा मोटर्स, यू0पी0एस0आर0टी0सी0, विनर्स एकेडमी, स्किल वेब टेक) कार्यक्रम में अजय यादव प्रधानाचार्य राजकीय आई0टीआई0 मोहम्दाबाद गाोहना मृत्यंजय पाण्डेय एम0आई0एस0 प्रबन्धक कौशल विकास मिशन, अभिषेक शर्मा डी0पी0एम0, अखिलेश कुमार फोरमैन, अजय आर्य, रहमान, कुशाग्र, जितेन्द्र, अनीता, रूबी, सचिन्द्र, अंजनी कुमार, उपेन्द्र कुमार, आदिय पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।