Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएसीआईबी बलिया की टीम द्वारा राज्य निदेशक के उपस्थिति में 151 पौधों...

एसीआईबी बलिया की टीम द्वारा राज्य निदेशक के उपस्थिति में 151 पौधों को रोपण किया गया

साथ ही भरस्टाचार के विरुद्ध बिगुल फूंका गया

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
एंटी करप्शन इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के राज्य निदेशक जगदम्बा प्रसाद सिंह के उपस्थिति में बलिया की टीम द्वारा रसड़ा के अठिलापुरा में पौधा रोपण किया गया, जिसमें कुल 151 पेड़ जैसे कि आम, अनार, निबु, अमरूध, कटहल, सफेदा आदि के पेड़ शामिल रहे।
सिंह ने ए सी आई बी के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी दी और बताया की विधि अनुरूप कार्य करने में पूरी टीम आपका साथ देगी। डिविजनल हेड प्रदीप कुमार ने जनता के प्रश्नों का उत्तर दिया और सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने लोगो को ए सी आई बी के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में डिविजनल हेड प्रदीप कुमार, जिला प्रभारी बृजेन्द्र कुमार सिंह, जिला ऑफिसर संजीव कुमार सिंह, डॉ कन्हैया यादव, अजय गुप्ता, अनुज तिवारी, मनोज, शिवमंगल सिंह आदि मौजूद रहे।
बताते चलें कि एंटी करप्शन इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो सामाजिक हित के लिए किये जाने वाले प्रत्येक कार्य को करने के लिए प्रतिबद्ध एवं पूर्ण रूप से संकल्पित है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments