Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवंदे मातरम्” के 150 वर्ष : राजकीय बौद्ध संग्रहालय में छायाचित्र प्रदर्शनी...

वंदे मातरम्” के 150 वर्ष : राजकीय बौद्ध संग्रहालय में छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सामूहिक गायन कार्यक्रम सम्पन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।“वंदे मातरम्” राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के स्मरणोत्सव के अवसर पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ एवं सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आयोजित इस विशेष प्रदर्शनी “वंदे मातरम्–भारत के स्वतंत्रता संग्राम का आह्वान” का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम में गोरखपुर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। प्रमुख रूप से सेंट्रल एकेडमी स्कूल, सर माउंट इंटरनेशनल स्कूल एवं एन.पी.ए. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता से आयोजन को गरिमामय बनाया। साथ ही संत कबीर नगर के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भी शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रदर्शनी का अवलोकन कर महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन प्रस्तुत किया। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इस गीत ने विभिन्न समुदायों और संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोने तथा देशभक्ति की चेतना जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सामूहिक गायन के पश्चात सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में “वंदे मातरम्” के इतिहास, अर्थ, संदेश तथा स्वतंत्रता संग्राम में इसकी प्रेरक भूमिका से जुड़े दुर्लभ छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें – शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा

राजकीय बौद्ध संग्रहालय, उप निदेशक डॉ यशवन्त सिंह राठौर ने बताया कि यह विशेष प्रदर्शनी 07 नवम्बर 2025 से 14 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से सायं 05:00 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। यह प्रदर्शनी देशभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण, संग्रहालय एवं पुरातत्व विभाग के कार्मिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

ये भी पढ़ें – शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म और बनाया गर्भवती, आरोपी फरार; पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments