आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l हमारे राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद आगरा में कल से विविध कार्यक्रमों की भव्य शुरुआत होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी ने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार यह समारोह 07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक पूरे वर्ष भर चार चरणों में मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 07 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस के साथ), तृतीय चरण 07 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) तथा समापन चरण 01 से 07 नवम्बर 2026 तक आयोजित किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) ने बताया कि बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभागों द्वारा 07 नवम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे जनपद के सभी विद्यालयों में सामूहिक रूप से “वंदे मातरम्” का गायन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को गीत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रभक्ति से जुड़े महत्व की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर आयोजित मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण भी कराया जाएगा, वहीं जनपद में भी भव्य आयोजन सुनिश्चित किए जाएंगे, जिनमें मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
उच्च शिक्षा संस्थानों में “वंदे मातरम्” के राष्ट्रीय एकता एवं स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर केंद्रित सेमिनार, संगोष्ठी, परिचर्चा एवं व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे, जिनमें युवाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि गृह विभाग के सहयोग से जनपद के स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्थलों, स्मारकों तथा युद्ध शहीद स्मारकों पर “वंदे मातरम्” की धुन पीएसी, पुलिस एवं स्काउट गाइड बैंड द्वारा वादित की जाएगी।
बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन कराया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालयों में “वंदे मातरम्” थीम पर आधारित देशभक्ति फिल्मों का प्रदर्शन, रैली, प्रभात फेरी एवं मार्चपास्ट का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच रंगोली, निबंध लेखन, काव्य पाठ, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, ताकि “वंदे मातरम्” का संदेश जन-जन तक पहुँचे।
अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि वे उपरोक्तानुसार जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष के समारोह को भव्यता और सफलता के साथ संपन्न कराएं।
