निचलौल थाना क्षेत्र के बरोहिया गांव का मामला
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के निचलौल थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरोहिंया निवासी मनोज शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र भास्कर शर्मा बीते सोमवार 6 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 04 बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। देर रात तक बेटे के न लौटने पर परिजनों की चिंता घबराहट में बदल गई और उन्होंने आस-पास के इलाकों में उसकी बेतहाशा तलाश शुरू कर दी, किंतु रात भर की खोज-बीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
परिजनों का कहना है कि भास्कर के लापता होने से घर में मातम का माहौल है, मां-बाप की हालत बेहद खराब है। लापता किशोर गेहुआं रंग का है और घर से निकलते समय काले रंग की टी-शर्ट तथा काले रंग की जींस पहने हुए था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में भी चिंता और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से युवक की शीघ्र बरामदगी की मांग की है।
यह भी पढ़ें – सिकंदरपुर पुलिस ने चलाया महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा जनजागरूकता अभियान, दिया आत्मनिर्भरता का संदेश
इस संबंध में निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि लापता युवक के पिता मनोज शर्मा की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, तथा पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से युवक की तलाश में जुट गई हैं। आस-पास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि भास्कर को जल्द से जल्द सकुशल बरामद किया जाए।
यह भी पढ़ें – देवरिया में स्वरोजगार की नई राह: आरसेटी में दो बैचों का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगी आत्मनिर्भरता की दिशा
भास्कर की गुमशुदगी से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों से अपील की गई है कि जो भी व्यक्ति भास्कर शर्मा के बारे में कोई जानकारी रखता हो, वह तत्काल निचलौल थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे, ताकि मासूम को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके।
यह भी पढ़ें – देवरिया मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी में मिला सड़ा हुआ शव