
सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
बलिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार को 14 वर्षीय छात्रा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा थाना क्षेत्र सिकंदरपुर के अमीर कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ, जब छात्रा को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंदह निवासी अंकित शर्मा की पुत्री चंद्रभान शर्मा, जो कक्षा 8 की छात्रा है, साइकिल से पढ़ने के लिए सिकंदरपुर आ रही थी। अमीर कोल्ड स्टोरेज के सामने अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार छात्रा के सिर में गंभीर चोटें हैं और उसे बार-बार उल्टी हो रही है। गौरतलब है कि सिकंदरपुर-बलिया मार्ग पर लगातार हो रही तेज रफ्तार की घटनाओं से दुर्घटनाएं आम होती जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण और गति सीमा को सख्ती से लागू करने की मांग की है।
More Stories
कृषि यंत्रों की ई-लाटरी प्रक्रिया 8 अगस्त को, कृषकों की उपस्थिति अनिवार्य
गंगा नदी की बाढ़ में डूबा 11 वर्षीय बालक, मौके पर ही मौत, गांव में पसरा मातम
भारत- नेपाल सीमा पर थाईलैंड की महिला समेत तीन घुसपैठी गिरफ्तार