
ऑनलाइन गेम में हार बैठा था पिता के 13 लाख
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा) ऑनलाइन गेम की लत एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव में 14 वर्षीय छात्र यश यादव ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
दरअसल, करोड़ों रुपए कमाने के लालच में यश ने ‘फ्री फायर’ नामक मोबाइल गेम खेलते हुए अपने पिता के खाते से 13 लाख रुपए गंवा दिए थे। जब पिता ने इस बात पर डांटा और समझाया की कोशिश की। इस बात से नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
यश यादव, किसान सुरेश कुमार यादव का इकलौता बेटा था और एक प्राइवेट स्कूल में 6 में कक्षा का छात्र था।
वह अक्सर अपने पिता के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेला करता था. गेम में इनाम जीतने और करोड़पति बनने के लालच में यश ने धीरे-धीरे पिता के खाते से 13 लाख रुपए गेम में खर्च कर दिए।