February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छापेमारी के दौरान 14 बाल श्रमिक अवमुक्त

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि श्रम विभाग और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, कुशीनगर द्वारा पड़रौना एवं तमकुहीराज तहसील अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 14 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि उनके नेतृत्व में बाल श्रमिकों के अवमुक्तिकरण हेतु अभियान चलाया गया। जिसमे 14 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराते हुए संबंधित प्रतिष्ठान को नोटिस जारी कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
मौके पर उपनिरीक्षक पवन श्रीवास्तव, रमेश गौड़, बिजेंद्र तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।