देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में उपद्रव और पथराव की घटना में पुलिस ने 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।घटना 10 जनवरी की है, जब टेढ़ा स्थान स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास फुटबॉल मैच देखने के दौरान पंडा टोली और टेढ़ा स्थान (हरिजन बस्ती) के लोगों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर भी उपद्रवियों ने भीड़ को उकसाया और पुलिस पर भी पथराव किया। इस दौरान एक आरक्षी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।मामले में उपनिरीक्षक कृष्णकांत की तहरीर पर थाना रुद्रपुर में मु.अ.सं. 015/2026 धारा 191(2), 191(3), 121(1), 121(2), 132, 352, 125, 110 बीएनएस एवं 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस ने 11 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर अंबेडकर मूर्ति तिराहे के पास से 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार मामले में अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है और शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना रुद्रपुर के उपनिरीक्षक एवं पुलिस बल के कई सदस्य शामिल रहे।
उपद्रव के मामले में 14 गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल
RELATED ARTICLES
