
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)। खरीफ सीजन के अंतर्गत किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जनपद में उर्वरकों की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज पडरौना रैक प्वाइंट से 1325 मीट्रिक टन यूरिया की खेप प्राप्त हुई है।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 8275 मीट्रिक टन यूरिया, 3551 मीट्रिक टन डीएपी, 1051 मीट्रिक टन एमओपी तथा 4131 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है और सभी किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।
डॉ. मेनका ने किसानों से संस्तुत मात्रा में ही उर्वरकों के प्रयोग की अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक भंडारण से बचें और केवल आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक क्रय करें।
यदि किसी किसान को उर्वरक खरीद में कोई समस्या आती है तो वह कृषि विभाग के कंट्रोल रूम (मो. 8317015135) पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।