July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद में 91 उद्यमियों द्वारा किया जाएगा 1305.00 करोड़ का निवेश

लगभग 10491 को मिलेगा रोजगार

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशानुसार जनपद कुशीनगर में निवेश बढ़ाने के लिए जनपद की विशिष्ट सांस्कृतिक व भौगौलिक पृष्ठभूमि के आलोक में, उद्यमियों से शासन की वर्तमान नीतियों का प्रचार-प्रसार कर उनसे जनपद में अधिकाधिक निवेश कराने के उद्देश्य से शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के अन्तर्गत इन्वेस्टर समिट कुशीनगर’ कार्यक्रम का आयोजन 24जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे से ‘‘द पार्थ रिसार्ट’’ होटल, रामकोला रोड, बसन्तपुर, सुसवलिया, पडरौना, कुशीनगर में किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय कुमार दूबे, सांसद, कुशीनगर के अतिरिक्त विधायकगण के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण भी प्रतिभाग करेंगे। साथ ही कुशीनगर के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी के अतिरिक्त अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ उद्यमी संगठन व उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि व इन्वेस्टर समिट के इन्टेन्ट फाइल उद्यमी भी उपस्थित रहेंगे। शासन की वर्तमान नीतियों और योजनाओं की सम्बन्धित विभिन्न विभागों यथा उद्योग विभाग, जी0एस0टी0 विभाग, श्रम विभाग, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, उद्यान, अग्निशमन विभाग एवं अन्य योजनाओं-कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। अब तक जनपद में कुल 91 उद्यमियों ने लगभग 1305.00 करोड़ रू0. के इन्वेस्ट हेतु इन्टेन्ट फाइल किए हैं, जिनमें कुल 10,491 रोजगार सृजन प्रस्तावित है। उन्होंने जनपद के सभी संबंधित उद्यमियों, निवेशकों, उद्यमी प्रतिनिधियों व सम्बन्धित विभागों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है, कि वे उपरोक्त कार्यक्रम में ससमय प्रतिभाग कर कार्यक्रम का लाभ उठावें।

You may have missed