देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा)
सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शनिवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकास भवन परिसर में उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी देवरिया के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रहे।यूकार्यक्रम में कुल 130 उपकरणों का वितरण किया गया,जिनमें ट्राईसाइकिल, लेप्रोसी किट, एम.आर. किट तथा बैसाखियाँ शामिल रहीं।
उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रियंका चौधरी सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।