Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकरंट की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक की मौत, दुसरा...

करंट की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक की मौत, दुसरा हुआ घायल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनेशपुर टोला कोहड़वल मे शनिवार को बिजली के पोल में करंट उतरने से वहां खेल रहे दो बालको में एक की मौत व दुसरा घायल होने से समूचे गांव मे मातम का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त ग्राम पंचायत निवासी आनन्द दुबे के घर के पास लगे बिजली के पोल में अर्थिंग के तार में शनिवार को करंट उतरने से बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहना निवासी गया सहानी का 13 वर्षीय इकलौता पुत्र युवराज सहानी जो अपने ननिहाल रोहित सहानी के घर कोहड़वल आया था। शनिवार को गांव निवासी आनन्द दुबे के 12 वर्षीय पुत्र आकाश दुबे के साथ वह पोल के पास खड़े होकर बातचीत कर रहा था। उसी दौरान ननिहाल आये युवराज सहानी करंट की चपेट में आकर चिल्लाने लगा जिसे बचाने के लिए आकाश दुबे भी आगे बढ़े और वह भी बिजली की चपेट में आ गया वही लोगों का शोर सुन रास्ते से गुजर रहे राहगीर व स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों बालकों को बिजली के पोल से दूर कर परिजनों की सहायता से इलाज हेतु उन्हें तत्काल सीएचसी रतनपुर पहुंचाया जिसमे युवराज सहानी को डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि दुसरे बालक आकाश दुबे को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। वही मृत बालक के शव को परिजन रोते बिलखते उसके ननिहाल ले गए और घटना की जानकारी नौतनवां पुलिस को देकर उनके आने का इंतजार लोग कर रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments