
महान समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु थे बाबा राघवदास – डॉ०शलभ मणि त्रिपाठी
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महान संत बाबा राघवदास महाराज की 128 वां जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि देवरिया सदर के विधायक डॉ० शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि बाबा राघवदास महाराज एक महान समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्होंने अपना जीवन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों की सेवा और उत्थान के लिए समर्पित किया था। उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद 16 वर्ष की उम्र में गृह त्यागकर समाज सेवा के क्षेत्र में कदम रख दिया।गरीबों और वंचितों की सेवा करने के लिए कई संस्थाओं की स्थापना की। बाबा राघवदास की सबसे बड़ी उपलब्धि यह थी कि उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिए काम किया। उन्होंने गरीबों और वंचितों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष संतविनोबा पीजी कालेज देवरिया के प्राचार्य प्रो०अर्जुन मिश्र ने कहा कि बाबा राघवदास महाराज की आध्यात्मिक शिक्षाएं जगप्रसिद्ध हैं। उन्होंने लोगों को भगवान की भक्ति और सेवा करने के लिए प्रेरित किया। भगवान की सेवा करने का सबसे अच्छा तरीका गरीबों और वंचितों की सेवा करना है, ऐसा उनका मानना था। आज भी बाबा राघवदास महाराज की शिक्षाएं और आदर्श लोगों को प्रेरित करते हैं। उनकी जयंती पर लोग उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं। अनंत पीठ परमहंस आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आंजनेय दास ने कहा कि बाबाजी का संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित रहा उनका कहना था कि यह जीवन समाज का है और इसका एक-एक क्षण समाज के निर्माण में लगा देना चाहिए। प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने स्वागत भाषण कर आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ० सूरज प्रकाश गुप्ता, डॉ० अमरेश त्रिपाठी तथा डॉ० राकेश कुमार सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण करने के पश्चात अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। मंगलाचरण विनय कुमार मिश्रा तथा प्रदीप शुक्ला ने प्रस्तुत किया, जबकि सरस्वती वंदना अदिति राजभर एवं स्वागत गीत सुग्रीव यादव ने प्रस्तुत किया। संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० अरविंद कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से झब्बू प्रसाद मिश्रा, डॉ० महंत प्रसाद कुशवाहा, पारसनाथ यादव, प्रेमशंकर पाठक, डॉ०किरण पाठक, आरती पांडेय, अरविंद त्रिपाठी, डॉ० दर्शना श्रीवास्तव, डॉ० मंजू यादव, डॉ० राकेश कुमार सिंह, डॉ० संजय कुमार सिंह, डॉ० अनुज श्रीवास्तव, डॉ० विनय कुमार तिवारी, डॉ० अविकल शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, रविंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत