
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर में तिरंगा यात्रा धूमधाम से निकाली गई, अमर शहीद पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल की समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात् 121 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा एस के इण्टर कॉलेज आश्रम के सैकड़ों छात्र/छात्राओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आश्रम पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास जी महाराज के अगुवाई में निकाली। भाजपा नेता प्रमोद मिश्रा की देख रख में तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और शहीदों को नमन करना था। 121 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के दौरान शहीदों को नमन किया गया और उनके जयकारों से नगर गूंज उठा। तिरंगा यात्रा में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया। एनएसएस की छात्राओं ने प्रतिभाग कर यात्रा का सफल संचालन किया। वहीं स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजबूती से लगी रही। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष अजीत जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरेन्द्र गुप्ता, डॉ. अजय मिश्रा, जितेन्द्र भारत, मुकेश पटेल, पीयूष चावला, पंकज शर्मा, सुरेश यादव,अरुण सिंह, सतीश चौरसिया ,विनोद गुप्ता ,रामप्रवेश, अंगद साहनी ,राज मद्धेशिया, अर्जुन भारती आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार गोवंश समेत दो तस्कर गिरफ्तार
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव मंदिर की नीव रखी गई
दीक्षोत्सव-25: भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न