पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। महराजगंज शहर के चिउरहां वार्ड निवासी गणेश चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु चौधरी, जो 24 अगस्त की शाम से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता था, गुरुवार को देर रात दुबौली नहर से मृत अवस्था में बरामद हुआ। मासूम का शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।शुक्रवार सुबह परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने फरेंदा रोड स्थित जिला उद्योग चौराहा पर हाइवे जाम कर दिया। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कई बार पुलिस से तीखी नोक झोंक भी हुई।परिजनों का आरोप है कि हिमांशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और केवल कोरम पूरा किया। उनका कहना है कि यदि पुलिस पहले दिन से ही संदिग्धों से पूछताछ करती तो घटना का खुलासा हो जाता और मासूम की जान बच सकती थी। ग्रामीणों का भी आरोप है कि पुलिस लगातार हत्यारोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
गुरुवार देर रात जैसे ही शव नहर से बरामद हुआ, परिवारजन बेसुध हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महराजगंज कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि बालक का शव नहर से बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, पुलिस ने जाम समाप्त कराने के लिए लोगों को समझाने का प्रयास किया।