Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेश11वें विश्व योग दिवस समारोह का शुभारम्भ

11वें विश्व योग दिवस समारोह का शुभारम्भ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में ग्यारहवें विश्व योग दिवस समारोह का शुभारम्भ विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने 50 शैय्या एकीकृत चिकित्सालय, गंगा मंझरिया में किया। उपस्थित जनों को संबोधित विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने योग को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया और मुख्यमंत्री के निर्देशन की प्रशंसा किया। विधायक श्री त्रिपाठी ने जनमानस को योग के प्रति जागरूक करते हुए इसके लाभों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 21 जून 2025 को विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए जी-जान से लगने और पूर्ण सहयोग देने का संकल्प उपस्थित ने लिया। इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, आयुर्वेद नोडल अधिकारी और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments