मां बोली- मेरी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद मुख्यालय के हरवंशपुर क्षेत्र स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा सोमवार की दोपहर 2 बजे के आसपास विद्यालय की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईl छात्रा की मौत के बाद स्कूल प्रशासन परिजनों को घंटों इधर-उधर भटकाता रहा और पुलिस को भी देर से घटना की सूचना दी।
सूचना पर सीओ सिटी के नेतृत्व में सिधारी थाना पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच पड़ताल की।
मिली जानकारी के अनुसार रानी की सराय कस्बा के रूदरी मोड़ की रहने वाली 11वीं की छात्रा प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी स्कूल आई। दोपहर दो बजे के आसपास वह विद्यालय की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों को घटना की सूचना घंटों बाद दी गई। पुलिस को भी घटना से काफी देर बाद बताया गया।
मृतक छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ स्कूल में निश्चित तौर पर कुछ गलत हुआ है। वह सोमवार का व्रत थी और पूजा कर घर से स्कूल के लिए निकली थी। उसके पास मोबाइल होने का आरोप लगाया जा रहा है जो गलत है। उसके नीचे और ऊपर के कपड़े फटे हुए हैं। कुछ गलत हुआ है तभी वह नीचे कूदी है।
B पिता ऋतुराज ने कहा कि वह शहर में ही थे और फोन कर मां को स्कूल भेजने को कहा जा रहा था। कभी मैडम फोन कर रही थी तो कभी विद्यालय के अभिषेक सर फोन कर रहे थे। अभिषेक सर ने कहा कि मां को रहने दें आप जितनी जल्दी हो सके स्कूल जाएं।
स्कूल पहुंचने पर एंबुलेंस बाहर खड़ी थी और उसमें कोई शव पड़ा था लेकिन उन्हें प्रधानाचार्या के पास भेज दिया गया। जिन्होंने बेटी की मौत की सूचना दी। दो से तीन घंटे तक जिस तरह से शिक्षकों ने फोन करके बरगलाया, उससे तो लगता है कि स्कूल में बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। स्कूल को बंद कराया जाए और मामले की जांच की जाए।
सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि स्कूल में एक बच्ची तीसरी मंजिल से कूदने से मौत हो गई है। फोरेंसिक टीम से भी मौका मुआयना कराया गया। परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक अन्य सूचना के अनुसार परिजनों की तहरीर पर स्कूल के प्रधानाचार्य और क्लास टीचर के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैl
More Stories
धूम धाम से मना क्रिसमस पर्व,बच्चों ने दिखाया उत्साह
31 दिसंबर को बीआरसी खेल मैदान में आयोजित होगा विभिन्न प्रकार के खेल
भारत रत्न अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन