
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित एक प्रभावशाली कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में देश की तीन प्रतिष्ठित कंपनियाँ- टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, विस्ट्रोन और रीनॉट निसान शामिल हुईं। प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 115 बीटेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी और यांत्रिक अभियांत्रिकी के छात्र शामिल थे। कंपनियों ने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया और चयनित विद्यार्थियों को मुख्य साक्षात्कार हेतु संबंधित कंपनियों के परिसर में आमंत्रित किया जाएगा।
छात्रों की उपलब्धि पर कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो के निदेशक प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों और उद्योगों के बीच सेतु की भूमिका बख़ूबी निभा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में और भी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को अवसर उपलब्ध कराए जाएँगे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम