December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

113 प्रशिक्षित युवाओं को मिला रोजगार

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के अंतर्गत जनपद के सभी विकास खंडों में रोजगार मेलों का आयोजन कराने की शुरुआत हुई है। इस क्रम में शनिवार को देवरिया सदर विकास खण्ड में राजकीय आईटीआई परिसर देवरिया में रोजगार मेले का आयोजन कराया गया जिसमें कुल 375 उम्मीदवारों ने प्रतिभाग किया तथा 113 प्रतिभागी चयनित हुए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने रोजगार प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्किल्ड युवाओं के लिए रोजगार के अवसर है। आज आयोजित रोजगार मेले में सात कंपनियां आई हैं। युवाओं को स्किल और अनुभव के आधार पर रोजगार मिला है। देवरिया के लोग देश के विभिन्न हिस्सों में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। जिन लोगों को आज अवसर मिल रहा है वे अपना सर्वश्रेष्ठ करें। अनुभव से पात्रता बढ़ती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं के पास इजरायल में भी रोजगार के पर्याप्त अवसर है। इजरायल सरकार के अनुरोध पर प्रदेश सरकार 10 हजार ट्रेंड वर्करों का चयन कर रही है। वहां वेतन एक लाख 37 हजार रुपये मिलेगा। इसके लिए अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान और 2 साल का कार्यानुभव होना चाहिए।
रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, एलआईसी, मैराथन इलेक्ट्रिक जैसी 10 कंपनियों ने उम्मीदवारों का चयन किया। जिलाधिकारी द्वारा पूजा यादव, अभिषेक कुशवाहा, अमन राजभर इत्यादि सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया कि आगामी 3 जनवरी 2024 को गौरी बाज़ार तथा 6 जनवरी 2024 को रामपुर कारखाना विकास खंड में रोजगार मेले आयोजित होंगे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पिंटू जायसवाल, राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य शोभनाथ, प्लेसमेंट अधिकारी डीसी दीक्षित, कौशल विकास मिशन से उपेंद्र चौहान, अतीक उर रहमान आदि उपस्थित थे।