गोरखपुर। (राष्ट्र की परम्परा )27 सितम्बर…एन0आई0 एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का उद्घाटन न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर तेज प्रताप तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया। उक्त लोक अदालत में विभिन्न फौजदारी न्यायालयों के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण द्व रा कुल 113 वादों का निस्तारण किया गया। एन0आई0 एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत में कुल 1486 वादों में से 113 वादों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।उक्त जानकारी देवेन्द्र कुमार द्वितीय, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गयी।
संवाददाता गोरखपुर…
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती