नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे अभ्यर्थियों के चेहरे
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के माध्यम से एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला बुधवार को राजकीय आई०टी०आई० पडरौना में उ०प्र० कौशल विकास मिशन, राजकीय आई०टी०आई० एवं जिला सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है।
मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे व विशिष्ट अतिथि विधायक खड्डा व पडरौना के द्वारा रोजगार मेला का शुभारम्भ किया गया एवं अपने सम्बोधन में ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला को रोजगार आपके द्वार व युवाओं के लिये अत्यन्त ही लाभप्रद बताते हुये, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। रोजगार मेला में अधिक से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किये तथा चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर अपने आकांक्षाओं को एक नई पंख दिये। रोजगार मेला में कुल 10 नियोक्ता कम्पनी क्रमशः मारूति सुजुकी, टाटा, नवोदित फाउण्डेशन, ब्राईट पयूचर, एस०एन० इन्स्ट्रीयूट फार फिमेल, ई-कार्ट, एल०आई०सी०, वेलस्पेन इण्डिया, डिसेट, रेड हिल, ने प्रतिभाग किया । उक्त रोजगार मेला में 321 अभ्यर्थियों ने विभिन्न नियोक्ता कम्पनीयों में साक्षात्कार दिये । साक्षात्कार के माध्यम से कुल 108 अभ्यर्थीयों का रोजगार हेतु चयन किया गया है, जिन्हें 10000 से 21000 तक सैलरी प्राप्त होगा।
उक्त रोजगार मेला में जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन दीपक कुमार यादव, नथुनी प्रसाद, प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० नौरंगिया (मेला प्रभारी), पारस नाथ वर्मा वरिष्ठ कार्यदेशक, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह जिला कौशल प्रबन्धक, अभय श्रीवास्तव जिला कौशल प्रबन्धक, विनय पाण्डेय जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, राकेश मणि उपस्थित रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष