सीडीओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया प्रदर्शनी का शुभारंभ
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की परीक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने , तार्किक क्षमता कल्पनाशीलता तथा उन्हें वैज्ञानिक पद्धति के कार्यकलापों व वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है, इसके तहत जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन महाराज सिंह इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी की अनुमति के पश्चात किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आर. रम्या ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित के पश्चात शुरू किया वहीं कार्यक्रम में 102 विज्ञान मॉडलों का प्रस्तुतीकरण स्कूली बच्चों द्वारा किया गया , जिसका मूल्यांकन तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा बहुत ही बारीकी से किया गया,प्रस्तुत माडलों में से पावनी मिश्रा महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज की पावनी मिश्रा को प्रथम पुरस्कार रुपया 5000, जीआईसी बहराइच के आकाश कुमार को रुपया 3000, तथा तृतीय पुरस्कार गौरव श्रीवास्तव पायनियर पब्लिक स्कूल बहराइच को रुपया 2000 तथा दो बच्चों फरहत फातिमा तारा महिला इन्टर कॉलेज तथा दानिया सईद मदनी इन्टर कॉलेज को सांत्वना पुरस्कार रुपया 1000 प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त 10 सर्वश्रेष्ठ मॉडल को चयन करते हुए मंडल स्तर पर प्रतिभागिता के लिए चयनित किया गया और कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ नंद कुमार शुक्ल द्वारा बताया गया की जनपद स्तर से 15 सर्वश्रेष्ठ मॉडलों का प्रदर्शन मंडल स्तर पर किया जाना है,कार्यक्रम के समापन सत्र में मेजर डॉ एसपी सिंह ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में विनोद कुमार त्रिपाठी प्रवक्ता पॉलिटेक्निक लोकेंद्र कौशल प्रवक्ता पॉलिटेक्निक डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग किसान पीजी तथा अखिलेश कुमार उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान विभाग रहे,कार्यक्रम का निर्देशन जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव व सचिव जिला विज्ञान क्लब ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में महराज सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह मदनी इंटर कॉलेज के अरशद रईस,विजय उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह,चंद्रशेखर नागवंशी ,चंद्रेश पांडे, तनूजा श्रीवास्तव, दीपा द्विवेदी, नागेश कुमार मिश्रा तथा पंकज पांडे का योगदान रहा और कार्यक्रम का संचालन प्रद्युम्न कुमार पांडेय ने किया।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त