December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पयागपुर में 101 सुहागन महिलाओं ने निकली कलशयात्रा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर स्थित खागा माता मन्दिर पर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा, शुभांरभ के लिए महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा,पयागपुर खागा माता मन्दिर पर लोक कल्याण के लिए लगातार 18 वर्षों से माह जनवरी में प्रत्येक वर्ष श्रीमद् भागवत महापुराण की पवन कथा का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु बढ़-चढ़कर सहयोग करते रहते हैं और 101 सुहागिन महिलाओं ने अपने हाथ में कलश लेकर बाबा गायब गिर के तपोस्थली पर पहुंचकर पवित्र जल लेकर पयागपुर बस स्टॉप कस्बे का भ्रमण करते हुई कथा स्थल खागा माता मन्दिर पर पहुंची जहां पर वैदिक विधि विधान से कलश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा प्रारंभ हुआ।
कथा प्रवक्ता पन्डित सन्त कुमार पांडेय की तरफ से प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत महापुराण के महत्म पर चर्चा करते हुए धर्म से सभी को जुड़ने का आवाहन किया।
उन्होंने कहा की भागवत की कथा जिस गांव में अथवा क्षेत्र में होती है, वहां के लोगों का जीवन धन्य हो जाता। कलश यात्रा के दौरान राम अवतार मिस्त्री, रामकुमार, टहलू,कृष्ण देव रावत, अमन कुमार, शुभम, विष्णु दयाल, लोकई, ढिठवन लाल, रामधन, अमर कुमार, सत्यम रावत सहित भारी संख्या में श्रद्धालु, महिला, पुरूष, शामिल रहे।