
महाराष्ट्र (राष्ट्र की परम्परा)
महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नासिक-शिरडी राजमार्ग पर पथारे के पास बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे की शिकार हुई बस में करीब 45 लोग सवार थे। शुक्रवार सुबह जब मुम्बई से शिर्डी आ रही टूरिस्ट बस जब नासिक-शिर्डी हाईवे पर पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई। टक्कर काफी जोरदार थी ऐसे में मौके पर ही बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग इस टक्कर में घायल हुए हैं।
शुक्रवार की सुबह हुए इस हादसे में जान गंवाने वालों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, 35 के करीब लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी साईंबाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा किस वजह से हुआ होगा। फिलहाल पुलिस का कहना है कि, जांच चल रही है जल्द ही मृतकों की पहचान की जाएगी साथ ही हादसे की वजह का भी खुलासा किया जाएगा।
More Stories
तीर्थयात्रियों की बसें आपस में टकराईं, 10 श्रद्धालु घायल अमरनाथ यात्रा के दौरान कुलगाम में बड़ा हादसा टला
राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को किया नामित
बिजली दरों में वृद्धि: अमीरों को राहत, गरीबों पर भार – खत्म की जा रही है क्रॉस सब्सिडी