July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

10 प्रत्याशियों ने किया गोरखपुर फैजाबाद स्नातक नामांकन 12 सेट दाखिल

3 दिनों में 21 प्रत्याशियों ने 27 पर्चे कर चुके हैं दाखिल

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 5 जनवरी 2023 से नामांकन प्रक्रिया जारी है, बुधवार के छठवें दिन 10 प्रत्याशियों ने 12 पर्चा दाखिल किया, जिसमे सत्यमणि शुक्ला, किरन, गोविंद उपाध्याय, श्रवण कुमार, रणजीत राहुल वर्मा, 2 सेट अवधेश कुमार, राम भजन, करुणाकांत दो सेट विनीता श्रीवास्तव, ने अपना अपना कमिश्नर कोर्ट आरओ/ कमिश्नर रवि कुमार एनजी एआरओ/अपर आयुक्त अजय कान्त सैनी के समक्ष नामांकन पत्रों को दाखिल किया। बुधवार को कमिश्नर कोर्ट में गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के नामांकन पत्र को प्रत्याशी अपने-अपने प्रस्तावक के साथ जमा करने पहुंचे, कमिश्नर कोर्ट में आरओ/ कमिश्नर रवि कुमार एनजी की मौजूदगी में एआरओ/ अपर आयुक्त अजय कान्त सैनी के पास सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जमा किये।
जबकि करुणा कान्त समाजवादी बुधवार को पुनः दो सेट में अपना पर्चा दाखिल किए, जो एक सेट मंगलवार को दाखिल कर चुके है। अब बृहस्पतिवार 12 जनवरी को अंतिम दिन देखना है कि, कितने प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करते हैं।अब तक 21 प्रत्याशियों ने 27 पर्चे दाखिल कर चुके हैं ।