लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोकभवन सभागार में प्रदेश की 1.86 करोड़ माताओं-बहनों को दो मुफ्त एलपीजी रिफिल सिलेंडर का उपहार देंगे। यह योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत लागू की जा रही है, जिससे गरीब और ग्रामीण महिलाओं को रसोई में धुएं से मुक्ति मिलेगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में हुई थी, और अब तक उत्तर प्रदेश में 1.86 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रति वर्ष दो मुफ्त एलपीजी रिफिल सिलेंडर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु के चश्मे में मिला हिडन कैमरा, मां की तस्वीरें लेते हुए मचा हड़कंप
इस योजना का पहला चरण अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण जनवरी से मार्च 2026 तक होगा। इसके लिए सरकार ने 1500 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
अब तक 1.23 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों का आधार सत्यापन पूरा हो चुका है। वितरण कार्य इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा। राज्य सरकार ने कंपनियों को 346.34 करोड़ रुपये की अग्रिम धनराशि भी जारी कर दी है ताकि वितरण में कोई देरी न हो।
शिक्षामित्रों को दीपावली से पहले मिलेगा मानदेय
प्रदेश के 1.30 लाख शिक्षामित्रों के लिए दीपावली का त्यौहार खुशियों से भरा रहेगा।
बेसिक शिक्षा विभाग ने सितंबर माह के मानदेय के लिए 129 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी कर दी है, जो अगले एक-दो दिन में शिक्षामित्रों के खातों में भेज दी जाएगी।
राज्य परियोजना निदेशक मोनिका रानी ने सभी बीएसए (BSA) को निर्देश दिया है कि किसी भी अपात्र शिक्षामित्र को भुगतान न किया जाए और भुगतान की व्यय रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाए।
यह भी पढ़ें – संभल में IT रेड: मीट कारोबारी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी, 100 से ज्यादा कर्मचारी फैक्टरी में ही बंद