देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरियारपुर पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाराडीह पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक पिकअप बोलेरो (संख्या UP 57T 7233) को रोककर उसमें भरे सात गोवंशीय पशुओं को बरामद किया।वाहन से मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सतेन्द्र यादव पुत्र रामअवतार यादव निवासी ग्राम मुसैला थाना खुखुन्दु तथा प्रदीप यादव पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी ग्राम बंगरा समरगंज थाना खामपार जनपद देवरिया के रूप में हुई।बरामद पिकअप व गोवंशीय पशुओं को कब्जे में लेकर थाना बरियारपुर में मुकदमा अपराध संख्या 261/2025 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक छोटेलाल, आरक्षी आलोक चौहान, पवन पाल, रविकान्त राजभर व राकेश यादव शामिल रहे।