Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेश02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद

02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस टीम को सफलता मिली है। अभियुक्तों के पास स 02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद किया गया है। उप निरीक्षक गिरिजेश सिंह अपने टीम उप निरीक्षक धंनजय सिंह, कां. अभय प्रताप, अभिलेश पटेल व शास्वत पाण्डेय ने धारा 318(4)/ 316(2) बीएनएस से सम्बंधित अभियुक्त बजंरगी पटेल उर्फ गोलू पुत्र राजेश पटेल (निवासी जापलिनगंज थाना कोतवाली बलिया) व सोनू बिन्द पुत्र बिजेन्दर प्रसाद (निवासी जापलिनगंज थाना कोतवाली बलिया) को मालगोदाम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

ये है पूरा घटना बता दें कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्य समाज रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा में शनिवार को पैसा जमा करने गए कपड़ा व्यापारी के मुनीब से साढ़े तीन लाख रुपए की उचक्कागिरी का मामला सामने आया था। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उचक्कों की तलाश शुरु कर दी। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कपड़ा व्यापारी जसवीर सिंह ने बताया था कि आर्य समाज रोड पर सरदार वस्त्रालय के नाम से उनकी दुकान है। 21 दिसम्बर को दुकान की बिक्री का पैसा जमा करने के लिए (केनरा बैंक, आर्य समाज रोड शाखा) पर मुनीब श्रीकिशुन गये थे। बैंक पर ही मुनीब से बजरंगी ऊर्फ गोलू पुत्र राजेश पटेल व सोनू बिन्द पुत्र बिजेन्द्र विन्द (निवासी जापलिनगंज) तथा दो अन्य लड़के मिले। मुनीब को भरमाकर चारों लड़कों ने पैसा जमा करने के लिए 3.50 लाख रुपए से भरा बैग ले लिये। लेकिन पैसा जमा करने की बजाय चारों युवक वैग लेकर बैंक से गायब हो गये। मुनीब बजरंगी उर्फ गोलू पुत्र राजेश पटेल के घर गया, लेकिन वह नहीं मिला। रविवार को कपड़ा व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments