December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुअसं. 1146/23 धारा 379/420/34/411 भादवि में वांछित अभियुक्त मानवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र अमरेश बहादुर सिंह ग्राम साड़े खुर्द थाना मेंहदावल और शिवम सिंह पुत्र पंकज सिंह उर्फ जितेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम मैलानी थाना कोतवाली खलीलाबाद को चोरी की 01 अदद रिंग और चोरी में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल प्लेटिना नं. यूपी 58 एन 7462 के साथ मुखलिसपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।