
भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के तहत बनकटा पुलिस द्वारा दिनांक 18 मई 024 को वाहन चेकिंग कर जरिए मुखबिर के सूचना पर ग्राम चंदा चक के पास से बोरे में रक्खा 04 पेटी देशी शराब बंटी बबली को बरामद करते हुए एक अभियुक्त अल्ताफ रजा पुत्र उमरुद्दीन अंसारी निवासी बैकुण्ठछापर थाना मैरवा जिला सिवान बिहार को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त में
- अल्ताफ रजा पुत्र उमरुद्दीन अंसारी निवासी बैकुण्ठछापर थाना मैरवा जिला सिवान बिहार पर कार्यवाही हुई है।
बरामद समान में एक बोरे में 04 पेटी देशी बंटी बबली शराब गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 आलोक रंजन सिंह थाना बनकटा जनपद देवरिया ।
2.हे0कां0 वीरेन्द्र यादव थाना बनकटा जनपद देवरिया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम