देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया क्लब में चल रहे स्वदेशी मेला-2025 के पंचम दिवस का शुभारंभ सोमवार को बरहज विधायक दीपक मिश्र एवं जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। यह मेला 09 से 18 अक्टूबर 2025 तक यू.पी.आई.टी.एस. 2025 की भांति आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधायक दीपक मिश्र ने उद्यमियों, व्यापारियों एवं कारीगरों से अपील की कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के संकल्प को साकार करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि छोटे एवं मझोले उद्यमी स्थानीय स्तर पर उत्पाद निर्माण और विपणन के माध्यम से “आत्मनिर्भर भारत” के लक्ष्य को सशक्त बना सकते हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत उद्यमियों व हस्तशिल्प कारीगरों से मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह मंच स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार और विपणन का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित 25 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें तथा 5 लाभार्थियों को वॉशिंग मशीनें वितरित की गईं।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्र, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज शुक्ला ने किया तथा आयोजन उपायुक्त उद्योग के नेतृत्व में संपन्न हुआ।