Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसोख्ता की जमीन कब्जाने के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

सोख्ता की जमीन कब्जाने के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा काछीकला में गंदे पानी की निकासी की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने ग्राम समाज की सोख्ता (पानी सोखने वाले गड्ढे) की जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिसके कारण घरों का गंदा पानी अब किसानों के खेतों में फैल रहा है। इससे फसलें खराब हो रही हैं और खेती योग्य भूमि बर्बाद हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले ग्राम समाज की सोख्ता में गांव का गंदा पानी जाता था और इसके लिए वहां तक नाली भी बनी हुई थी। लेकिन आरोपित व्यक्ति ने सोख्ता के गड्ढे को पाटकर उस पर गोबर आदि डालकर कब्जा कर लिया। शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने तहसील दिवस, डीएम कार्यालय और मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत दर्ज कराई, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ समय पहले दबंग ने सोख्ता की जमीन पर दीवार बनाकर पूरी तरह कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद वह प्रयास विफल हो गया। बावजूद इसके, लगातार धमकियां मिलती रहती हैं, जिससे लोग खुलकर आवाज नहीं उठा पा रहे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान गांव के आनंद राय ने कहा कि जमीन कब्जाने के बाद आरोपित ने नाली को मोड़कर सीधे किसानों के खेतों की ओर कर दिया, ताकि सोख्ता की जमीन खाली दिखाई दे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि ग्राम समाज की चिन्हित सोख्ता की जमीन को कब्जे से मुक्त कराकर गंदे पानी की निकासी की स्थायी व्यवस्था कराई जाए। प्रदर्शन में आनंद राय, मालती देवी, अमेरिका चौहान, रामलखन मौर्य, कृष्ण मौर्य सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
इस बारे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार का कहना है कि जमीन ग्राम समाज की है या आबादी की—यह बात लेखपाल द्वारा सीमांकन के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
वहीं, आरोपी पक्ष संजय राय ने आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि संबंधित भूमि आबादी की है और उन्होंने तहसीलदार के आदेश पर ही उस पर कब्जा किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments