Wednesday, December 3, 2025
HomeNewsbeatसेवानिवृत्त विशेष शिक्षक रवींद्रनाथ शर्मा को भावपूर्ण विदाई

सेवानिवृत्त विशेष शिक्षक रवींद्रनाथ शर्मा को भावपूर्ण विदाई

देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत विशेष शिक्षक रवींद्रनाथ शर्मा के सेवानिवृत्ति अवसर पर विकासखंड रुद्रपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं अधिकारियों ने शर्मा के दीर्घकालीन योगदान को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।

इस अवसर पर बोलते हुए जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि रवींद्रनाथ शर्मा की सेवाएँ प्रशंसनीय रही हैं। वर्ष 2010 से अब तक वे विशेष बच्चों के साथ कार्य करते रहे और दिव्यांग श्रेणी के बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जिला समन्वयक ने कहा कि शर्मा ने अपने दायित्वों का निष्ठा, समर्पण और संवेदनशीलता के साथ निर्वहन किया। संस्था और शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments