Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी बोले – कोई भी छात्र छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहेगा,...

सीएम योगी बोले – कोई भी छात्र छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहेगा, हर बच्चे में समाज को बदलने की क्षमता

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने दशमोत्तर व पूर्वदशम छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 लाख 28 हजार 205 विद्यार्थियों को 300 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, “हर बच्चे में समाज को बदलने की क्षमता होती है, सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहे।”

पारदर्शी और तकनीक आधारित प्रणाली

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया में भेदभाव, भ्रष्टाचार और देरी जैसी समस्याएं आम थीं। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डीबीटी प्रणाली से पात्र छात्रों के खाते में राशि सीधे पहुंच रही है। अब छात्रवृत्ति दो चरणों में (अक्टूबर और जनवरी) दी जाएगी ताकि समय पर सहायता मिल सके।

उन्होंने कहा कि 2016-17 तक केवल 8.64 लाख विद्यार्थी छात्रवृत्ति से लाभान्वित होते थे, जो अब बढ़कर 62 लाख विद्यार्थियों तक पहुंच गई है।

शिक्षा ही स्वावलंबन का मार्ग

सीएम योगी ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का उल्लेख करते हुए कहा कि “पढ़-लिखकर ही हम स्वावलंबी बन सकते हैं और समाज के लिए कुछ कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

पिछले आठ वर्षों में 4 करोड़ 27 लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया गया है। योगी ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने अनुसूचित जाति और जनजाति छात्रों की छात्रवृत्ति रोक दी थी, लेकिन उनकी सरकार ने न केवल वह राशि जारी की बल्कि दो वर्षों की छात्रवृत्ति एक साथ दी।

शिक्षा-सशक्तिकरण की नई पहलें

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं—

अटल आवासीय विद्यालय: श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, आवास और भोजन की सुविधा।

आश्रम पद्धति विद्यालय: अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा व निःशुल्क सुविधा।

कस्तूरबा बालिका विद्यालय: गरीब व वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए इंटरमीडिएट स्तर तक निःशुल्क शिक्षा।

अभ्युदय कोचिंग योजना: हर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी की सुविधा।

सामाजिक सुरक्षा और समावेशी विकास

सीएम योगी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को वार्षिक 12,000 रुपये पेंशन डीबीटी के जरिए दी जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब तक 4 लाख से अधिक बेटियों के विवाह कराए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में गरीबी उन्मूलन में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है — 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं, जिनमें से 6 करोड़ उत्तर प्रदेश से हैं।

हर छात्र में बदलाव की क्षमता

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि “आपमें नैसर्गिक प्रतिभा है। मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ पढ़ाई करें — यही बाबा साहब के सपनों को साकार करने का मार्ग है।” उन्होंने सभी छात्रों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं और भरोसा दिलाया कि हर पात्र विद्यार्थी को समय पर छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड, राज्य मंत्री मो. दानिश आजाद अंसारी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments