
महाराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला कृषि अधिकारी एस.पी. सिंह द्वारा शुक्रवार को सिसवा निचलौल क्षेत्र में प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। जिसमें जिला कृषि अधिकारी द्वारा अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री की सूचना मिलने पर मा वैष्णो खाद भण्डार, बन्नी ढाला विकासखंड सिसवा के प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया। जांच के डर से विक्रेता भाग गया, उसे फोन कर बुलाया गया और गोदाम को खुलवाकर जांच की गई। जांच के दौरान गोदाम में लगभग 250 बोरी यूरिया व अन्य उर्वरक पाया गया। विक्रेता द्वारा मौके पर कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा गोदाम को सील करवा दिया गया।
इस दौरान प्रवर्तन की कार्यवाही के द्वारा ही कुछ कृषकों द्वारा शिकायत की गयी कि क्रय विक्रय सहकारी समिति, बन्नी ढाला यूरिया के साथ दबाव डालकर नैनों डीएपी देते हैं। इस पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा संबंधित की चेतावनी दी गयी कि किसानों को कोई भी अन्य उत्पाद दबाव डालकर न दें। बताते चलें कि जांच के दौरान निचलौल में साहू खाद भण्डार, बजही बन्द मिला, जिसके कारण विक्रेता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। वन स्टाप शाप एग्री बजही की जांच के दौरान लाईसेंस पर निर्दिष्ट चौहद्दी पर दुकान नहीं पायी गयी, जिसके कारण जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि नरायन खाद व बीज भण्डार, चमनगंज पुल निचलौल के विक्रेता जांच से बचने के लिए दुकान बन्द कर पलायित हो गये, जिसके कारण उनके लाईसेंस को भी निलम्बित कर दिया गया। इसके अतिरिक्त साधन सहकारी समिति बजही एवं बैठवलिया का निरीक्षण किया गया तथा किसानों मे यूरिया वितरित कराया गया।जिला कृषि अधिकारी द्वारा पूर्व में भी छापेमारी की कार्यवाही के दौरान कुल 14 उर्वरक प्रतिष्ठानों के लाइसेंस को निलम्बित किया गया तथा 10 को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
इस सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि जनपद में ओवररेटिंग को रोका जाए, किसानों पर अतिरिक्त उत्पादों को खरीदने का अनावश्यक दबाव न बनाया जाए और कृषि विभाग व सहकारिता विभाग सुनिश्चित करें कि कृषकों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध हो। जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है और विक्रेताओं को निर्देशित किया जा रहा है कि कोई भी नियम विरुद्ध कार्य न करें, अन्यथा आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व