Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसांसद खेल स्पर्धा का भव्य समापन, खिलाड़ियों का जोश और सांस्कृतिक रंगारंग...

सांसद खेल स्पर्धा का भव्य समापन, खिलाड़ियों का जोश और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम बने आकर्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का समापन गुरुवार को भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। खेल, अनुशासन और भाई-चारे की भावना से ओत-प्रोत इस आयोजन में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे स्टेडियम पूरी तरह खचाखच भरा रहा। समापन समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ यादगार बन गया।
समारोह के मुख्य अतिथि संतकबीर नगर के पूर्व सांसद श्री अष्टभुजा शुक्ला रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया तथा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि शुक्ला अपने उद्बोधन में कहा कि सांसद खेल स्पर्धा केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण व शहरी प्रतिभाओं को आगे लाने का सशक्त मंच है। खेलों से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का विकास होता है।
पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरंतर योजनाएं चला रही हैं, जिनका सकारात्मक असर अब गांव-गांव तक दिख रहा है। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि खेल आज युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव बन चुका है। खेलो इंडिया और सांसद खेल स्पर्धा जैसी योजनाओं ने युवाओं की सोच को नई दिशा दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन मैदान में उतरना ही सबसे बड़ी जीत है।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि यह स्पर्धा दूर-दराज के क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी के सुपुत्र वरिष्ठ नेता रोहन चौधरी ने भी आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि खेल समाज को जोड़ने का कार्य करता है और भाजपा सरकार खेलों को करियर से जोड़ने की दिशा में ठोस प्रयास कर रही है।
समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान लखनऊ से राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन का सीधा प्रसारण भी उपस्थित लोगों ने देखा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला, वरिष्ठ नेता अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments