Friday, October 31, 2025
HomeNewsbeatसलेमपुर में साइबर ठगों ने रचा नया खेल, दुकानदारों से वसूले नकद...

सलेमपुर में साइबर ठगों ने रचा नया खेल, दुकानदारों से वसूले नकद — बैंक ने लगाया खातों पर रोक

नवलपुर चौराहे पर एक ही दिन में दो दुकानों से ठग ने उड़ाए 30 हजार रुपये, सहारनपुर में साइबर क्राइम में दर्ज हुआ मुकदमा

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
सलेमपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर चौराहे पर गुरुवार को एक बड़ी साइबर ठगी की वारदात सामने आई है। एक शातिर ठग ने खुद को ग्राहक बनाकर दो दुकानदारों को निशाना बनाया और फोनपे के माध्यम से पैसा भेजने का झांसा देकर उनसे नगद वसूली कर ली। ठग द्वारा भेजा गया पैसा दरअसल साइबर अपराध से जुड़ा निकला, जिसकी जानकारी बाद में बैंक से हुई।

जानकारी के अनुसार, नवलपुर चौराहे पर स्थित एक दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा और 20 हजार रुपये का सामान खरीदने के बहाने फोनपे से राशि भेजने की बात कही। उसने दुकानदार को अपने मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का सफल स्क्रीनशॉट दिखाया और नगद 20 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद वह आगे दूसरी दुकान पर पहुंचा और वहीं तरीका अपनाकर 10 हजार रुपये और वसूल लिए।

शाम होते-होते जब दुकानदार अपने खातों की जानकारी लेने बैंक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। बैंक कर्मियों ने बताया कि उनके खातों पर रोक लगा दी गई है क्योंकि खातों में सहारनपुर देहात क्षेत्र से जुड़े साइबर फ्रॉड के पैसों का लेन-देन हुआ है। बताया जा रहा है कि सहारनपुर में साइबर क्राइम से संबंधित एक मुकदमा दर्ज है और उसी क्रम में यह ट्रांजेक्शन संदिग्ध पाया गया।

पीड़ित दुकानदारों ने तत्काल सलेमपुर थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और साइबर सेल को भी मामले की जानकारी दी। दुकानदारों का कहना है कि उनके खाते पर रोक लगने से उनका कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है।

दुकानदार ने कहा, “हम खुद ठगी के शिकार हैं, हमारे अपने पैसे भी खाते में फंसे हुए हैं। ठग ने बड़ी चालाकी से हम लोगों को निशाना बनाया। पुलिस और साइबर सेल से हमें न्याय की उम्मीद है।”

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में ठगों के नेटवर्क का जल्द खुलासा किया जाए ताकि निर्दोष व्यापारियों को राहत मिल सके।

इसे भी पढ़ें –दरवाजे पर खड़े युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर — पुलिस जांच में जुटी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments