Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedसनातन धर्म के संस्थापक है प्रभुश्रीराम-अंकित महाराज

सनातन धर्म के संस्थापक है प्रभुश्रीराम-अंकित महाराज

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा )
चंडेश्वर बाजार स्थित सिद्धि विनायक मैरेज हाल में चल रही श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथा वाचक अंकित चतुर्वेदी महाराज ने बताया कि, प्रभु श्रीराम ही हमारे सनातन धर्म के संस्थापक है, जब जब इस धर्म पर या धर्म से जुड़े भक्तो के ऊपर किसी भी प्रकार का संकट आता है तब वो दयालु परमात्मा बिना देर किए इस धरा धाम पर अवतरित होते है,
और विप्र, धेनु, संत और देवता की रक्षा करते हैं| महाराज ने बताया कि प्रत्येक हिन्दू बिना श्रीराम के मुक्त नही हो सकता, क्योंकि जीवन के प्रत्येक क्रिया कलाप में राम राम का उच्चारण अनायास निकल जाता है । जब दुख आता है तो राम , किसी का अभिवादन करना हो तो राम! राम ऐसे परमात्मा हैँ जिनके बिना यह शरीर, प्राण हीन हो जाती है!
इस अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पाण्डेय,भोजपुरी के लोकप्रिय गायक कलाकार राजेश रंजन, चंदेश्वर डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पंडित दुर्गा प्रसाद द्विवेदी, कमलेश तिवारी ने माल्यार्पण कर कथावाचक से आशीर्वाद लिया! मौके पर मुख्य आयोजक आनंद मणि चतुर्वेदी, केशव प्रसाद पाण्डेय, आशुतोष चतुर्वेदी सहित भारी संख्या मे भक्तगण उपस्थित थे|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments