Sunday, November 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क व नाली को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

सड़क व नाली को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

कोपागंज वार्ड नंबर 1 के लोग सड़क व नाली के अभाव से भकीचड़ में गिरकर घायल हो रहे बच्चे, महिलाए

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के नगर पंचायत कोपागंज के वार्ड नंबर 1 हरिजन बस्ती में लंबे समय से सड़क और नाली का निर्माण न होने से लोगों का गुस्सा आखिरकार शनिवार को फूट पड़ा। वार्ड के लोगों ने एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल सड़क एवं नाली निर्माण की मांग की।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पूरे वार्ड की गलियां बदहाल हैं। जगह-जगह कीचड़ और गंदे पानी का जमाव बना रहता है। बरसात के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं। स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे रोज कीचड़ में फिसलकर गिर जाते हैं, कई बच्चे चोटिल हो चुके हैं और कुछ को इतनी गंभीर चोटें आई हैं कि वे कई दिनों से स्कूल नहीं जा पा रहे।
लोगों ने यह भी बताया कि गलियों में निकलते समय कुछ लोगों के हाथ-पांव तक टूट गए हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी।

प्रदर्शन के दौरान स्थानीय निवासी लालू ने कहा, “हम लोग कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई काम शुरू नहीं हुआ। बरसात में घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है।”
वहीं राजीव ने कहा, “सड़क और नाली न होने से गंदा पानी हर घर तक पहुंच जाता है, बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन नगर पंचायत को कोई परवाह नहीं।”
गीता देवी ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा, “हर बार सफाई और विकास की बात होती है, लेकिन हमारी बस्ती आज भी पिछड़ेपन की पहचान बनी हुई है। अब अगर जल्द काम नहीं हुआ तो हम धरना देने को मजबूर होंगे।”

लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क और नाली का निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ, तो वे नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करेंगे।

विरोध प्रदर्शन में लालू, सोनू, राजीव, चंदन, राजेंद्र, प्रमोद, कमलेश, अमन, गोलू, तेतरी, गीता, आशा, जयंती, शकुंतला सहित बड़ी संख्या में पुरुषों, महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में नारे लगाते हुए कहा कि वे अब विकास के झूठे वादों में नहीं फंसेंगे, जब तक सड़क और नाली नहीं बनेगी, आंदोलन जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments