संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीर बाल दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया तथा वीर बाल दिवस प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्र ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बलराम यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन गणेश पांडेय ने किया, जबकि सह संयोजक की जिम्मेदारी गौरव निषाद ने निभाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बलराम यादव जिला पंचायत अध्यक्ष ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रनिर्माण का महान नायक बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन राजनीति में शुचिता, संवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों की मिसाल रहा है। उनके विचार आज भी युवाओं और समाज को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए साहस, त्याग और बलिदान की भावना को आत्मसात करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि नित्यानंद ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस देश के इतिहास में अद्वितीय साहस और बलिदान की प्रेरक गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग बनाती है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को मजबूत करते हैं और समाज के हर वर्ग को एकजुट करने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम के दौरान वीर बाल दिवस प्रदर्शनी के माध्यम से शौर्य और बलिदान की कहानियों को प्रस्तुत किया गया, वहीं प्रभात फेरी के जरिए जनमानस को देशभक्ति और संस्कारों का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डॉ. सत्यपाल पाल, अत्रेश श्रीवास्तव, हैप्पी राय सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
श्रद्धेय अटल जी की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा का दीपोत्सव, वीर बाल दिवस कार्यक्रमों का आयोजन
RELATED ARTICLES
