Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशादी के बाद पति गया कनाडा, दहेज में मांगे एक करोड़ और...

शादी के बाद पति गया कनाडा, दहेज में मांगे एक करोड़ और जमीन; पुलिस ने दर्ज की FIR


बरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। ऑनलाइन मैट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिये हुई एक शादी कुछ ही महीनों में विवादों में घिर गई। लखीमपुर खीरी की रहने वाली इंदु कौर ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज में एक करोड़ रुपये और तीन एकड़ जमीन की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़िता के अनुसार, फरवरी में मुंबई के अंधेरी ईस्ट निवासी हरदीप सिंह आनंद से उसकी शादी कोर्ट मैरिज और सिख रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति हरदीप कनाडा चला गया, जहां वह बस चलाने का काम करता है। इंदु का कहना है कि ससुराल पक्ष ने कनाडा में बसाने के नाम पर उससे बड़ी रकम और जमीन मांगी।

इंदु ने बताया कि शादी से पहले परिवार ने खुद को शाकाहारी बताया था, लेकिन विवाह के बाद पति ने मीट पकाने और खाने का दबाव डाला। जब उसने विरोध किया तो मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू हो गया। कुछ समय के लिए उसे कनाडा भी भेजा गया, लेकिन वहां भी उसे प्रताड़ित किया गया। इसके बाद उसे वापस भारत भेज दिया गया।

इंदु ने यह भी आरोप लगाया कि उसके सास-ससुर भी कनाडा चले गए हैं और अब फोन पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि हरदीप सिंह आनंद, गुरविंदर पाल सिंह आनंद और बलविंदर कौर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments